जबलपुर : हनुमान ताल में 52 वर्षीय व्यक्ति का शव उतराता मिला - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath

Breaking


Sunday, June 30, 2024

जबलपुर : हनुमान ताल में 52 वर्षीय व्यक्ति का शव उतराता मिला

प्रथम टुडे : आज दोपहर में हनुमान ताल थाने के सामने स्थित हनुमान ताल तलाव के घाट में एक व्यक्ति का शव उतराता मिला। जिसके क्षेत्रीय लोगों द्वारा बाद थाने सूचना दी गई। पुलिस शव को निकलवा कर उसकी शिनाख्त करवाई तो व्यक्ति अंसार नगर पानी की टंकी के पास थाना गोहलपुर का रहने वाला बताया गया। जब पुलिस ने परिजनों को सूचना दी तो परिजनों ने पहुंच कर बताया कि व्यक्ति का नाम मोहम्मद अंसारी है। जो जिसका मानसिक संतुलन कुछ दिन से सही नहीं है और इसका इलाज भी चल रहा है। मोहम्मद कल रात से घर से गायब था जिसकी रिपोर्ट भी परिजनों द्वारा गोहर पर थाने में कराई गई थी। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



No comments:

Post a Comment