प्रथम टुडे, जबलपुर : आज सावन के पहले सोमवार पर कांवरियों का उत्साह देखते बन रहा था। सावन के पहले सोमवार में गौरीघाट से पनागर मोहरिया जलाशय कांवर लेकर बड़ी संख्या में महिला पुरुष और बच्चे अपने गांव के लिए निकले। डीजे की धुन पर मस्ती के साथ भगवान भोले बाबा के भजनों पर नृत्य करते और बम बम भोले की आवाज के साथ यह कांवरिए करीब 20 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। गिरते हुए पानी में कांवरियों का उत्साह और दुगना हो गया था जगह-जगह लोगों ने कांवरियों का स्वागत किया और फल वितरण किया। इस दौरान पुलिस बल भी कांवरियों के साथ उनका रास्ता बनाते हुए चल रहा था जिससे कांवरियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े।
ममता तिवारी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment