कल मौसी के घर से 13 दिन बाद भगवान जगन्नाथ अपनी बहन सुभद्रा और बलभद्र के साथ लौटेंगे अपने धाम - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath

Breaking


Saturday, July 20, 2024

कल मौसी के घर से 13 दिन बाद भगवान जगन्नाथ अपनी बहन सुभद्रा और बलभद्र के साथ लौटेंगे अपने धाम

  • भगवान जगन्नाथ स्वामी रथयात्रा वापसी कल
प्रदेश टुडे/जबलपुर:  वात्री साहू समाज जबलपुर द्वारा संचालित श्री जगदीश स्वामी कर्मा माई शंकर भगवान मंदिर ट्रस्ट लॉर्डगंज के तत्वाधान में निकाली गई रथयात्रा की वापसी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कल रविवार 21 जुलाई को दोपहर 4 बजे बड़ी खेरमाई मंदिर से निकाली जाएगी। जगत के नाथ जगन्नाथ स्वामी अपने भाई बलभद्र एवं बहिन देवी सुभद्रा के साथ 13 दिन मौसी के घर विश्राम के पश्चात अपने मंदिर पहुचेंगे।

ट्रस्ट के सदस्य कोठिया श्रीकान्त साहू ने बताया वात्री साहू समाज जबलपुर द्वारा संचालित श्री जगदीश स्वामी कर्मा माई शंकर भगवान मंदिर ट्रस्ट लॉर्डगंज के तत्वाधान निकाली जाने वाली रथयात्रा का यह 135 वां वर्ष था रथयात्रा के दौरान भगवान अपने मंदिर से रथ में विराजित होकर नगर भ्रमण करते हुए अपनी मौसी के घर पहुंचे थे वहां विश्राम के पश्चात् रथयात्रा की वापसी होगी। वापसी रथयात्रा बड़ी खेरमाई से प्रारंभ होकर, हनुमानताल, मिलोनीगंज, कोतवाली, सराफा, कमानिया गेट, बड़ा फुहारा, चरहाइ होते हुए साहू धर्मशाला गढ़ाफाटक स्थित अस्थाई मंदिर पहुंचेगी जहां भगवान अपने मंदिर में विराजित होंगे।

 ममता तिवारी की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment