महापौर के वार्ड में सड़क के गड्ढों में कांग्रेस पार्षद दल ने लगाई बेशरम के पौधे - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Monday, July 22, 2024

महापौर के वार्ड में सड़क के गड्ढों में कांग्रेस पार्षद दल ने लगाई बेशरम के पौधे

प्रथम टुडे/जबलपुर  : आज कांग्रेस पार्षद दल द्वारा शहर की सड़कों में हुई गड्ढों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेस पार्षद दल के पार्षदों ने आशीष मिश्रा नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में महापौर के निवास स्थान के पीछे वाली सड़क जो नर्सिंग वार्ड के अंतर्गत आता है। इस सड़क के गड्ढों पर पर बेशरम पौधे लगाएं। इस दौरान कांग्रेस पार्षद दल का कहना था की शहर की सड़कों के हाल बुरे हो चुके हैं। कुछ सड़कों में पैच वर्क कराया गया है लेकिन उसके बाद भी गड्ढों की स्थिति नहीं सुधरी है। यहां तक की हर सड़क में पैच वर्क के नाम पर भी भ्रष्टाचार हुआ है, नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले अधिकारी सड़कों पर दिखते थे लेकिन जब से महापौर ने भाजपा ज्वाइन की है तब से अधिकारी भी बेलगाम हो गए हैं। इस दौरान कुछ पार्षद ढोल और मंजीरा लेकर भी पहुंचे थे जिन्होंने विरोध स्वरूप वहां पर ढोल मंजीरा भी बजाए और कहा कि शायद महापौर और उनके अधिकारी ढोल और मंजीरे की आवाज सुनकर जाग जाएं और शहर की जनता की ओर ध्यान दें। इस पूरे कार्यक्रम में गुड्डू नबी, पार्षद संतोष दुबे, शाहित शाहिद कांग्रेस नेता उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment