Jabalpur News : लगातार हो रही बारिश से हाथी ताल में देर रात बालिका का छज्जा गिरने से गृहस्ती का सामान क्षतिग्रस्त - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath

Breaking


Thursday, July 25, 2024

Jabalpur News : लगातार हो रही बारिश से हाथी ताल में देर रात बालिका का छज्जा गिरने से गृहस्ती का सामान क्षतिग्रस्त

प्रथम टुडे, जबलपुर : हाथी ताल कॉलोनी में एल आई सी बिल्डिंग में रहने वाले लोग रात को उसे समय दहशत में आ गए जब उन्होंने जोर की आवाज सुनी। जैसे ही लोग बाहर निकले उन्होंने देखा कि बिल्डिंग की दो बालकनी के छज्जे नीचे रह रहे लोगों के घरों पर गिरे। जिससे नीचे रह रहे लोगों के घरों का गृहस्थी का सामान तहस नहस हो गया। नीचे रहने वाले लोगों ने बताया कि वह गहरी नींद में थे लेकिन जैसे ही थोड़ी-थोड़ी आवाज उनको आई तो वह घर के अंदर की तरफ भागे। और जैसे ही वह घर के अंदर भेज हैं वैसे ही उपरी मंजिल के छज्जे उनके मकान के ऊपर गिर गए। जिस से उनके मकान में सामान जो रखा था वह पूरी तरह से खराब हो गया जिसमें फ्रिज के अलावा गैस एवं अन्य सामान का नुकसान हो गया। उन्होंने यह भी बताया कि वह तो अच्छा हुआ समय रहते हम लोग अंदर चले गए थे अन्यथा कोई जनहानि भी हो सकती थी। वही ऊपर छज्जा गिरने के कारण भी लोग फंस गए थे और नीचे नहीं आ पा रहे थे,, जिसके पास फायर ब्रिगेड पहुंच कर इन लोगों का रेस्क्यू कर को नीचे उतारा।

No comments:

Post a Comment