Jabalpur News : मावे ने रक्षाबंधन पर शहर की बहनों के द्वारा लगाई रक्षाबंधन स्पेशल प्रदर्शनी - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Thursday, July 25, 2024

Jabalpur News : मावे ने रक्षाबंधन पर शहर की बहनों के द्वारा लगाई रक्षाबंधन स्पेशल प्रदर्शनी


प्रथम टुडे, जबलपुर : 
मावे संस्था द्वारा रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए होटल कृष्णा में एक रक्षाबंधन स्पेशल प्रदर्शनी लगाई। इसमें देश भर से बनारस लखनऊ इंदौर भोपाल से महिलाओं ने राखी एवं कपड़ों के साथ साड़ियों की प्रदर्शनी लगाई है। किसी के साथ कुछ महिलाओं ने घर में बनाई हुई मिठाई जिसमें लड्डू विशेष रूप से नारियल एवं गुड़ के लड्डू स्पेशल रखे गए हैं। करीब 60 से 70 महिलाओं के द्वारा जिसमें शहर की भी महिलाएं शामिल है इनके द्वारा। बहनों के स्पेशल गिफ्ट एवं भाइयों के लिए भी स्पेशल गिफ्ट एस प्रदर्शनी में विक्रय के लिए रखे गए हैं। प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद मावे की प्रमुख अर्चना भटनागर द्वारा यामिनी अन्नू सिंह का सम्मान शास्त्री फल के साथ स्मृति चिन्ह देकर किया गया।


ममता तिवारी की रिपोर्ट


No comments:

Post a Comment