MP News : कटनी जिले में भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रैक पानी में डूबा - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Thursday, July 25, 2024

MP News : कटनी जिले में भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रैक पानी में डूबा


मध्यप्रदेश, कटनी :
 प्रदेश में भारी बारिश हो रही है इसी कड़ी में कटनी जिले मैं भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। 

यहां दी डुंडी : स्लीमनाबाद सेक्शन जबलपुर के बीच रेलवे ट्रैक में पानी भर गया है ।जिसका एक वीडियो भी सामने आया है लाइनमैन ट्रेन आगे चलकर पटरी बताते हुए चल रहे है। वही पीछे-पीछे ट्रेन बहुत धीमी रफ्तार में सफर तय कर रही है। वही यह भी बताया जा रहा है की स्लीमनाबाद के आसपास जो छोटे गांव हैं वहां पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी है। क्योंकि भारी बारिश के चलते गांव टापू के रूप में नजर आ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment