प्रथम टुडे ,जबलपुर : रामपुर नयागांव स्थित तलाव में जलपरी को देखने लोगों का हूजूम लगा हुआ है। यहां हर साल बरसात में जब तलाव का पानी ओवरफ्लो होकर नीचे नाले में जाता है तो यहां पर पत्थर से बनी हुई जलपरी जो लेटी हुई मुद्रा में है उसके ऊपर से जब पानी निकलता है, तो ऐसा प्रतीत होता है मानव सच में जलपरी पानी में अठखेलियां करती हुई लेती है। जिसे देखने आसपास के अलावा जबलपुर से बहुत से लोग परिवार के साथ यहां पहुंचते हैं। खास बात यह इस जलपरी के ऊपर से पानी बरसात के समय ही निकलता है क्योंकि यहां पर बने तालाब का पानी जब ओवरफ्लो होता है तब ही पानी जलपरी के ऊपर से निकलता है।
ममता तिवारी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment