Jabalpur News : आस्था उमंग और उत्साह के साथ निकली महाकाल की शाही सवारी - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath

Breaking


Monday, August 5, 2024

Jabalpur News : आस्था उमंग और उत्साह के साथ निकली महाकाल की शाही सवारी


जबलपुर।
हाऊबाग स्टेशन रोड स्थित शिव शक्ति महाकाल खाटू श्याम मन्दिर अहीर मोहल्ला गोरखपुर से आज श्रावण सोमवार के पवित्र अवसर पर आस्था, उमंग और उल्लास के साथ महाकाल की दिव्य शाही सवारी निकाली गई । यह सवारी सनातन धर्म मंदिर, पंसारी मोहल्ला,शारदा टाकीज, पंचायती अखाड़ा,दुर्गा कन्या शाला, खेरमाई मन्दिर का भ्रमण करती हुई शिव मन्दिर में समाप्त हुई ,जहां रात्रि में महा आरती एवं भंडारा का वितरण किया गया । यहां नारी शक्ति के साथ ही बड़ी संख्या में गणमान्य जन शामिल हुए। सम्पूर्ण मार्ग में सवारी का मिष्ठान और फूल मालाओं के साथ आस्थापूर्वक अर्चन पूजन, अभिनंदन किया गया । इसके पूर्व मुख्य पुजारी पंडित रमाशंकर कृष्णा दुबे ने अभिषेक संपन्न करवाया और 30 दिवसीय महा मृत्युंजय अनुष्ठान आरंभ किया। संयोजक बबलू यादव एवं आयोजन समिति ने श्रृद्धालुओं के प्रति आभार प्रकट किया l 17 अगस्त को 56 भोग विशाल भंडारा के साथ पूर्णाहूति होगी ।



ममता तिवारी की रिपोर्ट :

No comments:

Post a Comment