Jabalpur News : राजस्थान मेले से चाइना चाकू लाकर जबलपुर में बेचते थे - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath

Breaking


Tuesday, August 6, 2024

Jabalpur News : राजस्थान मेले से चाइना चाकू लाकर जबलपुर में बेचते थे


 प्रथम टुडे, जबलपुर : हनुमानताल थाना पुलिस में दो ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है जो राजस्थान से पुष्कर मेला से चाइना बटन दार चाकू लाकर जबलपुर में बेच रहे थे।

 250 रुपए में लाक1000 रुपए में बचते थे चाकू

हनुमानताल पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के दो युवक जिनके बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी कि यह है चाइना का बटन दार चाकू बेच रहे हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया तो उसने अपना नाम अरबाज खान उम्र 21 वर्ष एवं सोहराब उम्र 24 वर्ष तथा शाहबाज उर्फ आबिद तीनों निवासी मदार टेकरी के फ पास से कुल 15 चाइना चाकू बरामद किए हैं। वही एक युवक अकरम अंसारी उर्फ़ घड़ी वाला से एक देसी पिस्तौल बरामद की है। पुलिस इन लोगों से यह पूछ रही है कि इन लोगों ने और कितने चाकू किस-किस को बेचे हैं पुलिस इन आरोपियों की रिमांड भी ले सकती है।

No comments:

Post a Comment