MP News: अवैध शराब के साथ चार आरोपी गिरफ्तार - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath

Breaking


Tuesday, August 13, 2024

MP News: अवैध शराब के साथ चार आरोपी गिरफ्तार



प्रथम टुडे , दमोह:
पथरिया थाना क्षेत्र के जेरठ गांव में जेरठ चौकी पुलिस ने बुधवार को 8 पेटी अवैध शराब के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों पर आबकारी अधिनियम की धारा 34-2 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को रात करीब 2:00 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद ब्रेजा कार में बड़ी मात्रा में अवैध शराब परिवहन की जा रही है। सूचना के बाद जेरठ गांव में चेकिंग की गई, जहां कार (MP34 CA 2889) से 8 पेटी शराब बरामद की गई।

गिरफ्तार आरोपियों में राजा (25), सत्यम (26), स्विप्नल राय (26), और दिनेश साहू (25) शामिल हैं। इन आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने शराब तेजकल दुकान से सोनू सीग नाम के युवक से खरीदी थी। सोनू सीग को भी आरोपी बनाया गया है और उसकी तलाश की जा रही है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment