प्रथम टुडे,भोपाल : खजूरी सड़क पुलिस ने स्कूली छात्रा की शिकायत पर बाइक सवार तीन मनचलो के खिलाफ रास्ता रोककर अश्लील छेड़छाड़ किये जाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार इलाके में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी नौवीं कक्षा की छात्रा ती है। शाम करीब 4 बजे वह स्कूल से घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार मनचलो रंजीत मीना, नवेद और पप्पू पंडित ने ने उसकी सायकल के आगे बाइक लगाकर उसे रोक लिया। रंजीत ने किशोरी से बात करने का प्रयास किया लेकिन छात्रा ने उससे बात करने से इंकार करते हुए वहॉ से जाने की कोशिश की। तब दोनो दोस्तों ने भी किशोरी पर रजींत से बातचीत करने का दबाव बनाया। लेकिन किशोरी सायकिल लेकर वहॉ से जाने का प्रयास करती रही तब रंजीत ने बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़ते हुए अश्लील छेड़छाड़ कर डाली। बाद में घर पहुंचकर किशोरी ने सारी बात परिजनो को बताई और उनके साथ थाने जा पहुंची। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
No comments:
Post a Comment