प्रथम टुडे जबलपुर : शहर में आज से दो दिन तक लोहड़ी और मकर संक्रांति को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। दो से तीन दिन तक चलने वाले इस त्यौहार को लेकर जहां हिंदू और पंजाबी परिवार अपने अपने तरीके से पूरे परिवार और मित्रों के साथ इसे हर वर्ष की भांति यादगार बनाने में पूरे जोर शोर से लगे हैं। *पंजाबी और हरियाणावीं परिवार लोहड़ी में डुबे* मकरसंक्रांति की पूर्व संध्या में आज से मनाया जाएगा जो कल रात तक चलेगा। यह पर्व शरद ऋतु के। अंत में फसल और पकने और तैयारी की खुशी में हरियाणा एवं पंजाब के लोग मनायेंगे । सबसे पहले सूर्य देव की पूजा और रात में अग्नि देव की पूजा के साथ उसमें मखाने और अन्न अर्पण कर चारों ओर चक्कर लगाने के साथ सुख समृद्धि कामना के साथ एक दुसरे को शुभकामनाएं देंगे । इसके साथ ही पूरी रात जश्न का माहोल बना रहता है ढोल की थाप और पंजाबी गीद्दे में जमकर नृत्य किया जायेगा। *मकर संक्रांति में तिल और गुड़ की मिठास*- पूरे हिन्दू मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान सूर्य नारायण मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इस दिन तिल के साथ नहाने के साथ ही गुड़ और तिल के बने लड्डू विशेष रुप से बनाए गए है। *पतंगबाजी भी देखने मिलेगी*- इस मौके पर आसमान में रंग बिरंगी पतंग भी अठखेलियां करती नजर आएंगी। जिसको लेकर भी कुछ शहर में पतंग उत्सव के भी आयोजन किए जा रहे हैं। लेकिन इस बार जिला प्रशासन द्वारा चाइनीज मांझा पर प्रतिबंध भी लगा दिया है इसका कारण इस मांझा से पक्षीयों को नुकसान हो रहा था। *नर्मदा तटों पर विशेष इंतजाम*- मकान संक्रांति पर नर्मदा तटों होने वाली भीड़ को देखते हुए, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं
Sunday, January 12, 2025
![](https://1.bp.blogspot.com/-7Kd9qaiRHuA/WaEtZyc70TI/AAAAAAAADsA/7WUYBVoY-UwwjdEP3kDFPvH9htN0dDKgQCLcBGAs/s1600/demo-image.jpg)
Home
Unlabelled
मकर संक्रांति और लोहड़ी को लेकर उत्साह का माहोल*-
मकर संक्रांति और लोहड़ी को लेकर उत्साह का माहोल*-
Share This
About Editor
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Description
प्रथम टूडे सच की बात सबके साथ
No comments:
Post a Comment