, *
प्रथम टुडे जबलपुर :-- सेठी नगर गुप्तेश्वर मंदिर रोड़ पर स्थित शराब दुकान खोलने की तैयारी शराब ठेकेदार द्वारा की जा रही है। इस शराब दुकान के पास स्कूल एवं पिपलेश्वर मंदिर है। जिसके चलते लोगों ने शराब दुकान के लिए शासन द्वारा बनाए गए नियमों का हवाला देते हुए इस शराब दुकान के खुलने का विरोध शुरू कर दिया है। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार जिस जगह से दुकान यहां स्थांतरित की गई है वैसे भी इसके पहले शराब दुकान बस्ती में खुली थी।
पिपलेश्वर मंदिर के पुजारी अमन महाराज गुप्तेश्वर मंदिर रोड पर थी, जिसे अब मंदिर और स्कूल के पास स्थानांतरित किया जा रहा है।
लोगों ने आशंका जताई कि शराब दुकान अगर खोली जाती है तो मंदिर आने वाली महिलाओं और स्कूली छात्राओं को असुविधा होगी।
*इसके पहले भी दिया जा चुका है ज्ञापन*- इस क्षेत्र में पहले से स्थित शराब दुकान को लेकर क्षेत्रीय लोगों द्वारा एवं अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा तहसील चौक पर विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया था
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि शराबियों की भीड़ बढ़ने से छेड़खानी और असामाजिक घटनाएं हो सकती हैं। बीच रहवासी क्षेत्र में होने के कारण इस शराब दुकान का ग़लत असर बच्चों और युवाओं पर पड़ रहा है
*क्षेत्रीय वासियों ने दी आंदोलन की चेतावनी*
क्षेत्रीय वासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शराब दुकान को जल्द ही किसी अन्य स्थान पर नहीं हटाया गया, तो वे उग्र आंदोलन किया जाएगा
No comments:
Post a Comment