नकाबपोश बदमाशो में ने घर मे किया जमकर पथराव* - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath

Breaking


Friday, January 17, 2025

नकाबपोश बदमाशो में ने घर मे किया जमकर पथराव*

 *

                         


घर के शीशे और लाइट तोड़ी,मचाया आतंक


प्रथम टुडे जबलपुर:-- अंतर्गत मड़ई के बिहारी मौहल्ले में रहने वाले आदित्य पटेल के घर देर रात करीब 6 से 8 नकाबपोश बदमाशों ने अचानक घर के बाहर पत्थरबाजी करते हुए घर के कांच और दुकान की शटर में जमकर तोड़फोड़ करदी वही बदमाशो के द्वारा आदित्य और उनके परिवार वालो को गाली गलौच कर बाहर निकलने की धमकियां दी गई।जहा डरे सहमे परिवार ने इसकी सूचना तत्काल 100 डायल में की।वही वारदात को अंजाम देते हुए बदमाश मौके से फरार हो गए।वही मौक़े पर पहुचीं पुलिस ने बदमाशों की तलाश की लेकिन बदमाशो का कही पता नही चल सका।जहा पीड़ित परिवार ने इसकी रिपोर्ट रांझी थाने में दर्ज करवाई।वही पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है।वही आदित्य पटेल ने बताया की सभी बदमाश नकाब पहने हुए थे।जो घर पर लगातार पत्थरबाजी कर रहे थे।वही पीड़ित ने बताया की उसकी व उसके परिवार की किसी से कोई रंजिश नही है।वही हमला करने वालो को वह नही जानता।

No comments:

Post a Comment