प्रथम टुडे जबलपुर :--शहर के लिये अत्यंत गौरव का विषय है कि हाल में इंडियन कॉलेज ऑफ ऑब्सटेट्रिक्स एवं गायनेकोलॉजी में कैम्पस बुक- हाई रिस्क -प्रेगनेन्सी : बियॉन्ड ऑब्सटेट्रिक्स का विमोचन हुआ जिसके संपादिका शहर की स्त्री विशेषज्ञा डॉ.जिज्ञासा डेंगरा एवं डॉ.कावेरी शॉ पटेल है। ज्ञात हो कि यह किताब गर्भावस्था में होने वाली विभिन्न समस्याओं पर केन्द्रित है जिसमें गर्भवास्था के साथ हृदयाघात, मानसिक रोग, रत्त संबंधी बिमारियां, मोटापा, लकवा, किडनी ट्रांस्प्लान्ट, बेरियाट्रिक आपरेशन, बवासीर, कैंसर सहित 28 विभिन्न विषयों का समायोजन किया गया जिसमें देशभर के विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा चेप्टर लिखे गये । डॉ पारुल कोटडावाला, चेयरपर्सन इंडियन कॉलेज, अहमदाबाद , 2024, सेक्रेटरी डॉ सरिता भालेराव, मुंबई,
फॉग्सी अध्यक्ष 2024 डॉ.जयदीप टांक, मुंबई, फॉग्सी अध्यक्ष 2025 डॉ.सुनीता तेंदुलवरकर, पुने सर रोहाना हाथतोवे,सेक्रेटरी एशिया ओशन फेडरेशन, आइसीओजी चेयरपर्सन 2025 डॉ.पराग बिनीवाले की उपस्थिति में पुस्तक का विमोचन गत दिवस मुंबई में स्त्री विशेषज्ञों की राष्ट्रीय कांफ्रेस ऑल इंडिया कॉंग्रेस ऑफ़ allमें किया गया । पुस्तिका में डॉ.पंकज देसाई, गुजरात, डॉ.केतन देसाई, डॉ प्रियांकुर (वेस्ट बेंगाल), डॉ.मधुमिता, डॉ.आशाराव कोयम्बटूर, डॉ.सुनीत इंदौर, डॉ.मनीषा प्रधान हैदराबाद, डॉ.नीता सिंह, डॉ कृतिका दुआ, दिल्ली, डॉ.डीयू पाठक, चारु पाठक, डॉ.अनुमिति जैन, डॉ.नीरज जैन, डॉ.दीप्ती गुप्ता, डॉ.सोनल रिछारिया, डॉ.पुष्पराज पटेले, अन्जनेय मिश्रा, डॉ.निधि जैन जबलपुर द्वारा लेख दिये गये। यह पुस्तिका नई पद्धति पाठ्यक्रम में एक सौगात है। इससे विभिन्न विषयो पर गाइडलाइन्स द्वारा चिकित्सकों की चिकित्सा में काफी मदद मिलेगी।
No comments:
Post a Comment