देशी पिस्टल लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath

Breaking


Wednesday, January 8, 2025

देशी पिस्टल लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा

 


म टुडे जबलपुर :
क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक किसी घटना को अंजाम देने के लिए देशी पिस्टल लेकर ओमती थाना अंतर्गत भरतीपुर में घुम रहा है। सुचना पर क्राइम ब्रांच एवं ओमती थाना ने बताये हुए स्थान सिंधी मोहल्ला भरतीपुर में दबिश दी तो एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ा और तलाशी लेने पर कमर में देशी पिस्टल खोंसे हुआ था। युवक ने अपना नाम अनीस सोनकर पिता अनिल सोनकर बताया पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर वह पिस्टल किस से प्राप्त की थी और क्यों लेकर आया था पुछताछ कर रही है।

No comments:

Post a Comment