पाटन में हुए नरसंहार के सभी नौ आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Tuesday, January 28, 2025

पाटन में हुए नरसंहार के सभी नौ आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 **



प्रथम टुडे जबलपुर। 
- पाटन टीमरी मैं हुए नरसंहार के सभी नौ आरोपियों को क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेंडे के निर्देश निर्देश पर क्राइम ब्रांच की निरीक्षक शैलेश मिश्रा के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम जिसमें पाटन थाना एवं क्राइम ब्रांच की सभी अधिकारी कर्मचारी शामिल थे इन लोगो के द्वारा स गर्मी से घटना के सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही सूत्रों के उनसे पता चला है कि पुलिस द्वारा यह पूरा कार्य साइबर की भी मदद से किया गया है। सूत्रों के अनुसार सभी आरोपियों को‌ नरसिंहपुर जिले से पकड़ा गया है।

No comments:

Post a Comment