प्रथम टुडे जबलपुर :--जिले के समस्त शासकीय अशासकीय विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में 261400 छात्र-छात्रों को आज आचार्य श्री के प्रथम समाधि दिवस की स्मृति पर स्वर्ण प्राशन संस्कार किया गया।
********************
भारत में HMP वायरस की आहट और करोना कल में हुई शोधों से पता चला कि बच्चों के शरीर में इम्यूनिटी कम होने से वायरस ने शरीर में आसानी से प्रवेश किया और बच्चों को नुकसान पहुंचा एवं अनुसंधान विद्यापीठ के तत्वावधान में आचार्य विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि दिवस के अवसर पर जबलपुर जिले एवं आसपास के जिलों में श के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा किया गया था , आज जबलपुर जिले के समस्त शासकीय अशासकीय विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में 261400 छात्र-छात्रों को आज आचार्य श्री के प्रथम समाधि दिवस की स्मृति पर स्वर्ण प्राशन संस्कार किया गया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का संयोजन श्री दिगम्बर जैन संरक्षिणी सभा, दिगम्बर जैन पंचायत सभा, जैन नवयुवक सभा, अखिल भारतीय दिगम्बर जैन महिला परिषद, जैन पूर्णायु आयुर्वेद चिकित्सालय एवं अनुसंधान विद्यापीठ, और सकल जैन समाज, जबलपुर का सहयोग प्राप्त हुआ ।
कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य श्री समयसागर महाराज के मंगल आशीर्वाद, निर्व्यापक श्रमण मुनि श्री संभव सागर महाराज, और आर्यिका विमलमति माताजी ससंघ के मंगल सानिध्य में हुआ । आयोजन दोपहर 1 बजे तमरहाई स्कूल, जबलपुर में शुरू हुआ साथ ही जिले के समस्त शासकीय अशासकीय विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी जन प्रतिनिधियों ने शुभारम्भ किया .
अतिथियों की उपस्थिति
स्वर्ण प्राशन के विभिन्न कार्यक्रम के दौरान महाकोशल प्रांत प्रचारक ब्रजकांत, कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे, विधायक श्री सुशील तिवारी (इंदु भैया), संतोष बद्कडे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, निगम अध्यक्ष रिंकू विज, पूर्व राज्यमंत्री शरद जैन, सी ए अखिलेश जैन , एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही ।आयुर्वेदिक सुरक्षा का ऐतिहासिक प्रयास
आचार्य विद्यासागर महाराज के प्रथम समाधि स्मृति दिवस पर यह आयोजन बच्चों की सेहत और पोषण को बढ़ावा देने के लिए किया गया । यह न केवल बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएगा, बल्कि उनके स्वास्थ्य की दिशा में समाज की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को भी पूरा करेगा। यह एक नया कीर्तिमान स्थापित करने का प्रयास हुआ है ,गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में रिकॉर्ड का प्रस्ताव भी भेजा जाएगा।
जबलपुर जिले के समस्त शासकीय अशासकीय विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में 261400 छात्र-छात्रों को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में इम्यूनिटी बूस्टर डोज स्वर्ण प्राशन का निशुल्क वितरण का प्रस्ताव भी भेजा जाएगा।
बच्चों को निरोगी बनाने की जैन समाज की पहल अनुकरणीय - राकेश सिंह PWD मंत्री
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह नें रामलीला मैदान गढ़ा में आचार्य विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि स्मृति दिवस पर आयोजित स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर का शुभारंभ करते हुये बच्चों को निरोगी बनाने की दिशा में जैन समाज की इस पहल को पवित्र और अनुकरणीय बताया है। श्री सिंह ने कहा कि सुवर्ण प्राशन संस्कार में जो औषधि दी जा रही है उससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढायेगी, वे निरोगी होंगे और यही बच्चे स्वस्थ्य भारत की नीव रखेंगे।लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने शिविर का शुभारंभ आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने अपने हाथों से पाँच बच्चों को सुवर्ण प्राशन की दो बूँद पिलाई।
करोना काल से लिया सबक : सांसद आशीष दुबे
जबलपुर के सांसद आशीष दुबे ने कहा कि जब करोना काल जब आया था तब यह महसूस किया गया की बच्चों की इम्यूनिटी कमजोर है जिससे बच्चे जल्दी करोना पीड़ित हुए, जैन समाज ने करोना काल से सबक लेते हुए यह एक बड़ा कदम उठाया है जब लाखों बच्चों को निशुल्क स्वर्ण प्राशन संस्कार कराया गया इससे बच्चों की शारीरिक क्षमता का विकास होगा।बच्चे स्वस्थ तो शहर होगा स्वस्थ : महापौर जगत बहादुर अन्नू
महापौर जगत बहादुर अन्नू ने कहा कि स्वच्छ जबलपुर - स्वस्थ जबलपुर तभी होगा जब बच्चे स्वस्थ होंगे आचार्य श्री की स्मृति दिवस पर इससे बेहतर श्रद्धांजलि नहीं हो सकती आचार्य भगवान भी बच्चों को स्वस्थ देखना चाहते थे महापौर जगत बहादुर अन्नू ने ग्योद्य विद्या पीढ गढ़ा मे दावा पिलाईआचार्य श्री का दूरगामी दृष्टिकोण नवपीढ़ी का सर्वांगीण विकास रहा: विधायक श्री सुशील तिवारी (इंदु भैया)
आचार्य विद्यासागर जी जैनों के ही नहीं जन जन के संत थे, हजारों वर्ष पुरानी आयुर्वेदिक पद्धति का जीर्ण उद्धार करने का उद्देश्य भारत वर्ष की नव पीढ़ी का सर्वांगीण विकास आचार्य श्री का शुरू से ही आधारभूत दृष्टिकोण रहा,उक्ताशय के उदगार समाधिस्थ आचार्य 108 विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि दिवस के अवसर पर निर्यापक मुनि श्री सम्भव सागरजी महाराज की प्रेरणा से,पूर्णायु आयुर्वैदिक संस्थान तिलवारा घाट जबलपुर के तत्वावधान में जबलपुर जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में 15जनवरी को पुष्य नक्षत्र के शुभ मुहूर्त में निःशुल्क सुवर्ण प्राशन शिविर के आयोजन में मान कुंवारी हंसा हायर सेकेंडरी स्कूल में क्षेत्रीय विधायक श्री सुशील तिवारी (इंदु भैया)मुख्य अतिथि के रूप व्यक्त कियेकार्यक्रम के संयोजक उतर मध्य के विधायक अभिलाष पांडे ने आयोजन में महती भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओ का सम्मान किया अभिलाष पांडे ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं इस महत्वपूर्ण आयोजन का संयोजक बना और मुझे संतों का मुनि महाराज और साध्वी माता जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ,मै इस तरह के सम्ज्सेवा के आयोजनों में हर सहयोग का भरोसा देता हूँ .
--- आंनद सिंघई
No comments:
Post a Comment