धोखेबाज सुमित पांडे के केस डायरी में लगने वाले कागज अधारताल थाने से गुमे* - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Tuesday, January 28, 2025

धोखेबाज सुमित पांडे के केस डायरी में लगने वाले कागज अधारताल थाने से गुमे*

 *.                                                          


प्रथम टुडे जबलपुर;--- पिछले दिनों गढ़ा थाने में गिरफ्तार किया गया था सुमित पांडे नामक इस धोखेबाज युवक के खिलाफ अधारताल थाने में भी मामला दर्ज किया गया था। जिसमें इसने कमल गढ़वाल एवं विजय तिवारी से भी मुद्रा लोन निकलवा कर आरटीजीएस के माध्यम से अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए थे। आज एसपी ऑफिस पहुंचकर विजय तिवारी ने बताया कि इसकी रिपोर्ट तो आधार कार्ड थाने में दर्ज कर ली गई थी। आरोपी सुमित पांडे ने जिस तरीके से बैंक से मेरे पैसे जो मुद्रा लोन के मिले थे उसको आरटीजीएस अपने खाते में ट्रांसफर करवाए थे। लोगों द्वारा बड़ी मेहनत से बैंक के मैनेजर से पूरे कागजात इकट्ठा करके जो एक सबूत था सुमित पांडे के खिलाफ उसको लाकर अधारताल पुलिस के एक एएसआई सब को सौप था। जब सुमित पांडे गढ़ा में इसी तरह के  धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार हुआ और उन्होंने अधारताल थाने में संपर्क किया तो। वहां पर उपस्थित मेजर तिवारी ने कहा कि तुमने जिन एएसआई साहब को जो  कागज दिए थे वह नहीं मिल रहे हैं। तुम फिर से जाकर कागज लेकर आ जाओ। इसके बाद आज विजय तिवारी और कमल गढ़वाल एसपी ऑफिस पहुंचे और उन्होंने इस बात की शिकायत एसपी साहब से की है। जहां से उनको आश्वासन मिला है कि उनके साथ न्याय होगा।

No comments:

Post a Comment