माढ़ोताल थाना अन्तर्गत फिर हो सकती है गैगवार. - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath

Breaking


Wednesday, January 8, 2025

माढ़ोताल थाना अन्तर्गत फिर हो सकती है गैगवार.

 क


प्रथम टुडे जबलपुर;

             सोशल मीडिया में हत्या का बदला लेने की खुली चुनौती


जबलपुर में दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष का मामला अब खतरनाक मोड़ लेता दिखाई दे रहा है दरअसल बीते दिनों माढ़ोताल थाना क्षेत्र में अजय उर्फ गोलू गिरी गोस्वामी नामक युवक की हत्या के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए सोशल मीडिया पर हत्या का बदला लेने की धमकी भरी पोस्ट और वीडियो सामने आने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है।


*सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा धमकी का वीडियो*


जबलपुर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अपने साथी की मौत का बदला लिए जाने की बात कही जा रही है दरअसल बीते दिनों माढ़ोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत दो पक्षों में आपसी रंजिश के चलते विवाद हो गया था। जिसमें चाकू बाजी की वारदात में एक पक्ष के युवक की मौत हो गई थी। जिसके बाद उसके साथियों के द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया गया। जिसमें अपने साथी की मौत का बदला लिए जाने की चुनौती दी गई। जिसके बाद शहर में फिर से गैंगवार होने की आशंका जताई जा रही है।


*वर्चस्व को लेकर हुई थी हत्या*

 

माढ़ोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत 26 दिसंबर की रात दो गुटों में खूनी गैंगवार में अजय उर्फ गोलू गिरी गोस्वामी जो रीवा का रहने वाला था की हत्या कर दी गई थी।

हत्या से आक्रोशित परिजनों और इलाके के लोगों ने युवक की लाश रखकर आईटीआई इलाके में चक्का जाम भी किया था। और विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की थी। 

*सोशल मीडिया में गोलू के हत्यारों को धमकी*


सोशल मीडिया में  मृतक गोलू गिरी के कई साथियों ने इंस्टाग्राम में हत्या के बदले की धमकी वाली कई पोस्ट डाली है। सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रही हैं उसमे बड़ी संख्या में युवक लाठी-डंडों से दुकानों और ठेले ,टपरों और दुकानों में तोड़फोड़ के साथ गाली गलौज करते दिखाई दे रहे है और विडियो में बदला लेने की खुली धमकी दे रहे हैं। ऐसे में शहर में फिर किसी बड़ी वारदात होने की संभावना जताई जा रही है।


वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस सतर्क 


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया में धमकी की पोस्ट डालने बाद पुलिस के द्वारा इसकी जांच की जा रही है। साथ ही हत्या का बदला लेने की पोस्ट डालने वाले युवकों की पहचान कर कार्रवाई जाएगी। इसके अलावा वीडियो का परीक्षण करवाया जाएगा और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एवं पड़ताल के बाद आरोपियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment