प्रथम टुडे जबलपुर :ओमती थाना अंतर्गत रहने वाले सैमसंग विलियम्स ने अपने भाई भाभी के खिलाफ एक आवेदन 6 माह पहले ओमती पुलिस को दिया था। जिसमें उसने बताया था कि उसके भाई एडवर्ड विलियम्स एवं उसकी पत्नी द्वारा एक नकली शपथ पत्र नगर निगम में देकर नगर निगम के दस्तावेजों में उसकी पत्रक प्रॉपर्टी को अपने नाम कर लिया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने इस प्रकरण में बारीकी से जांच करके कार्यवाही करने के आदेश दिए थे। नगर पुलिस अधीक्षक पंकज मिश्रा एवं थाना प्रभारी राजपाल बघेल इसके लिए पूरे दस्तावेजों को खंगालना चालू किया तो और इसी के साथ जब उन्होंने एडवर्ड विलियम्स एवं उसकी पत्नी को थाने बुलाकर पूछताछ की तो। इन लोगों दोनों पति-पत्नी के द्वारा एक वसीयत दिखाई गई जिस पर एडवर्ड विलियम्स एवं सैमसंग विलियम्स के पिता जॉर्ज विलियम्स के द्वारा पूरी प्रॉपर्टी स्वयं की अर्जित की हुई बताते हुए उसे एडवर्ड विलियम्स और उसकी पत्नी के नाम पर होने का प्रमाण वसीयत लिखित के रूप में दिया गया। वसीयत को एवं शपथ पत्र को थाना प्रभारी के निर्देशन में भोपाल भेज कर जब दस्तावेज एवं हस्तलिखित हस्ताक्षर और बाकी चीजों की जांच कराई गई तो वह पूरी तरह से फर्जी पाया गया। जिस पर जिस पर दोनों पति-पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420, 467, 468 के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों पति-पत्नी को जेल भेजने का काम किया गया है।
No comments:
Post a Comment