463 सी नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा भेड़ाघाट से निकली नशा मुक्ति का लिया संकल्प - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Wednesday, February 12, 2025

463 सी नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा भेड़ाघाट से निकली नशा मुक्ति का लिया संकल्प

 

 प्रथम टुडे  जबलपुर :--- प्रत्येक माह की पूर्णिमा को हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट से निकाली जाने वाली नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा में हाथों में भागवा ध्वज लिए परिक्रमा संचालक भगवान श्री हनुमान जी महाराज की सूक्ष्म उपस्थिति में एवं स्वामी रामचंद्र दास जी महाराज स्वामी शीला मुनि उदासीन स्वामी प्रकाशनंद महाराज महेश बाबा फक्कड़ बाबा सुषमा गोस्वामी शरद अग्रवाल के सानिध्य में संकीर्तन करते हुए निकाली गई 

        जो आश्रम से पंचवटी 64 योगिनी धुआंधार होते हुए लमहेटा घाट नाव पार करके शनि मंदिर डुडवारा इमलिया न्यू भेड़ाघाट होते हुए सरस्वती घाट में नाव पार कर हरे कृष्णा आश्रम में विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ 

      सभी भक्तों को आश्रम के संस्थापक स्वामी रामचंद्र दास जी महाराज ने  बद्रीनाथ धाम से पूजीत गोमती चक्र का वितरण किया सभी कल्पवासियों को  आश्रम की ओर से प्रमाण पत्र देकर अभिनंदन किया

             इस अवसर पर नर्मदा महाआरती के संस्थापक डॉ सुधीर अग्रवाल डॉ शिव शंकर पटेल पं मनमोहन दुबे श्याम मनोहर पटेल विनोद दीवान सुरेश विश्वकर्मा विशाल पंड्या गुड्डू नेता सेवक रामदहिया आदि उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment