प्रथम टुडे जबलपुर:-- मदन महल थाना थाने ने पिछले 8 साल से फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार आशीष झारिया नामक यह पुलिस का कर्मचारी था और बलात्कार के मामले में जमानत के बाद से 8 साल से फरार चल रहा था। पिछले दिनों क्राइम ब्रांच के अजय पटेल निरीक्षक ने उसके नंबर का जुगाड़ किया और इसे दोस्ती बढ़ाई । धीरे-धीरे अजय पटेल लिस्ट दोस्ती करते हुए दो दिन पहले नर्मदा जयंती पर भंडारे का निमंत्रण दिया। निमंत्रण पाते ही आशीष झारिया जैसे ही भंडारा खाने आया वैसे ही क्राइम ब्रांच और मदन महल की टीम ने इसको गिरफ्तार कर लिया।
No comments:
Post a Comment