**
प्रथम टुडे जबलपुर :-- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने एक साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाई। वहीं दोनों मुख्यमंत्री अ पने परिवार के साथ भी त्रिवेणी में पवित्र स्नान किया। महाकुंभ मेला क्षेत्र के राजस्थान मंडपम में राजस्थान कैबिनेट की बैठक भी आयोजित की गई जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री और हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर ने भी पत्नी सहित महाकुंभ में स्नान किया।सभी ने महाकुंभ को दिव्य-भव्य बताते हुए इसे 'एकता का महाकुंभ' बताया है। राजस्थान के विधायकों ने किया प्रयागराज का भ्रमण राजस्थान कैबिनेट को स्नान करने के लिए यूपी सरकार की तरफ से 6 स्पेशल बस लगाई गई थी। राजस्थान के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और कई मंत्रियों ने भी एक साथ संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सीएम योगी के कुंभ के किए गए इंतजामों के तारीफ किया। लगभग 90 की संख्या में विधायकों के साथ कुल 170 लोगों का पूरा समूह विशेष विमान से प्रयागराज पहुंचा उसके बाद ये जत्था स्पेशल बस से पूरा प्रयागराज का भ्रमण किया।
*तीर्थराज प्रयाग की पावन भूमि पर आस्था का संगम* मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि, 'आज मैं तीर्थराज प्रयाग की पावन भूमि पर आया हूं और यहां सभी प्रदेशवासियों की ओर से आस्था की डुबकी लगाई. ये अनुभव अविस्मरणीय है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी पूरी टीम ने महाकुंभ में इस आभार भीड़ के बाद भी जिस तरह की व्यवस्थाएं की है वो सराहनी है. महाकुंभ भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर का अद्भुत संगम
No comments:
Post a Comment