गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गों को पुलिस ने धर दबोचा - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Thursday, February 6, 2025

गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गों को पुलिस ने धर दबोचा



-  प्रथम टुडे धनबाद :--  वासेपुर के फरार गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे चार फरवरी को किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे. इस दिन मुख्यमंत्री समेत राज्य के कई मंत्री धनबाद में ही थे. इसी दौरान वे अपराध की योजना बना रहे थे। इसी बीच एसएसपी को इसकी सूचना मिली और बैंकमोड़ पुलिस की मदद से मटकुरिया पावर हाउस तथा रेलवे लाइन के बीच एक बाउंड्री वॉल के पास से चारों अपराधियों को पकड़ा गया है। पुलिस ने वासेपुर मदीना नगर निवासी आजाद आलम उर्फ आजाद खान, मटकुरिया घुरनी जोड़िया निवासी सोनू कुमार नायक, करकेंद बाजार निवासी सचिन यादव व मटकुरिया चेक पोस्ट निवासी गोलू कुमार रवानी उर्फ बुम्बा को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम ने बैंक मोड़ थाना में दी।

*चासनाला में चल रहे रेलवे के काम को बाधित करने की प्लानिंग*

डीएसपी नौशाद आलम ने बताया कि पकड़े गये सभी आरोपी प्रिंस खान के लिए काम करते हैं। प्रिंस खान और उसके भाइयों के कहने पर आजाद की योजना चासनाला में चल रहे रेलवे के काम को बाधित करने की थी। यहां ठेकेदार को भी धमकी देकर रंगदारी वसूलना था सभी चार फरवरी को ही घटना को अंजाम देने वाले थे। पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के कारण वे घटना को अंजाम नहीं दे पाये और सभी लोग ।

No comments:

Post a Comment