*प्रयागराज में चौरफा जाम से बिगड़े हालात, लाखों लोग फंसे... मेला क्षेत्र में मौनी अमावस्या वाला प्लान लागू*
प्रथम टुडे महाकुंभ ;-- प्रयागराज में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। निजी वाहनों और बसों से प्रयागराज पहुंचना मुश्किल हो गया है। हर घंटे सात से आठ हजार वाहन प्रयागराज पहुंच रहे हैं और आने वाले सभी मार्गों पर कई किलोमीटर वाहनों की कतार है। 20 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगभग आठ घंटे लग रहे हैं।
प्रयागराज में भीषण जाम की स्थिति बनी हुई ह
शहर के बाहरी मार्गों पर बनी पार्किंग फुल
जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। कोई स्नान पर्व न होने पर भी प्रयागराज के महाकुंभ ( के लिए देश के कोने-कोने से भीड़ उमड़ पड़ी है। ट्रेन और हवाई जहाज से आने में तो कोई समस्या नहीं, लेकिन निजी वाहनों और बसों से प्रयागराज पहुंचना मुश्किल हो गया है।
स्थिति यह है कि हर घंटे सात से आठ हजार वाहन प्रयागराज पहुंच रहे हैं और आने वाले सभी मार्गों पर कई किलोमीटर वाहनों की कतार है। जगह-जगह जाम में रुकने के बाद रेंग-रेंग कर वाहन आगे बढ़ रहे हैं। यातायात सुचारु करने के लिए सीमावर्ती सभी जिलों के साथ दूसरे राज्यों में भी वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है।
20 किमी. की दूरी के लिए लग रहे आठ घंटे
यहां से वापस हो रहे वाहनों की बड़ी संख्या से भी जगह-जगह जाम लग रहा है। 20 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगभग आठ घंटे लग रहे हैं। निजी वाहनों से आने की मुख्य वजह राजमार्गों का सुदृढ़ होना बताया जा रहा है। महाकुंभ आने वाले नौ प्रमुख राजमार्गों को बेहतर किया गया है। महाकुंभ मेला क्षेत्र में गुरुवार से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हुई जो निरंतर बढ़ती रही।
शुक्रवार, शनिवार और उसके बाद अवकाश के दिन रविवार को तो यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। रीवां-चित्रकूट, मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर, लखनऊ, प्रतापगढ़, कानपुर, कौशांबी मार्ग से हर घंटे हजारों वाहन प्रयागराज में प्रवेश कर रहे हैं और उनकी लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। रविवार सुबह से ही नैनी, झूंसी, फाफामऊ से करीब 10 किलोमीटर पीछे तक वाहनों की कतार लगी रही।
आसपास के जिलों में वाहनों को रोका गया
/फतेहपुर में वाहनों को रोकना पड़ रहा है/ टोल प्लाजा से मिले वाहनों के डाटा के आधार पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रति घंटा वाराणसी मार्ग से 1500 से 1700 वाहन, रीवां-चित्रकूट मार्ग से 1800 से 2000 वाहन, लखनऊ मार्ग से 1500 से 2000 वाहन, मिर्जापुर मार्ग से 500 से 700 वाहन आ रहे हैं। इसी तरह जौनपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़ सहित अन्य मार्गों से बड़ी संख्या में गाड़ियां आ रही हैं।
24 घंटे में ढाई से तीन लाख वाहनों के आने की बात कही जा रही है, जबकि इसी अनुपात में गाड़ियां वापस भी लौट रहीं हैं। ऐसे में सभी मार्गों, हाईवे पर यातायात का दबाव काफी बढ़ा है। भदोही में लाला नगर टोल प्लाजा पर दिन भर जाम लगा रहा। पुलिस प्रशासन ने टोल को दिन में छह बार फ्री कराया।
लोगों को 10 किमी. पैदल चलना पड़ रहा
एसपी अभिमन्यु मांगलिक के अनुसार, प्रयागराज की ओर हाईवे से 24 घंटे में 40 हजार वाहन गए, जबकि वाराणसी की ओर 20 हजार वाहन गए। प्रयागराज शहर और महाकुंभ में जाम की स्थिति है। लोगों को 10 से 15 किमी तक पैदल चलना पड़ रहा है। महाकुंभ आ रहे वीआइपी की वजह से भी जाम की स्थिति बन रही है।
ट्रैफिक एसपी नीरज पांडेय के अनुसार शहर और मेला क्षेत्र में मौनी अमावस्या वाला प्लान लागू किया गया है। श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, इसके लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। सभी पार्किंग स्थल के साथ ही होल्डिंग एरिया भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं।
जबलपुर-सिहोरा मार्ग जाम, वापस जाने का अनुरोध
महाकुंभ में जाने के लिए हाईवे पर वाहनों की कतार लगी हुई है। जबलपुर सिहोरा मार्ग में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर काफी भीड़ है। सिहोरा-गांधीग्राम के पास मोहतरा स्थित टोल नाके पर लगभग दो किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी है। यातायात विभाग, एनएचआइ व स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रयागराज मार्ग बंद होने की सूचना अनाउंसमेंट से दी जा रही है।
य ह स्थिति सिहोरा से कटनी मार्ग पर बनी हुई है। लोगों से वापस जाने का भी अनुरोध किया जा रहा है। कटनी में भी वाहनों को रोका जा रहा है। रीवा मार्ग पर चाकघाट में 28 किलोमीटर का लंबा जाम लगा हुआ है। जाम में फंसे लोगों का कहना है कि आठ घंटे में महज 20 किलोमीटर की ही दूरी तय कर पाए हैं। जबलपुर के सिहोरा और बरगी टोल से वाहनों को वापस भेजा जा रहा है।
चलानी पड़ी 100 विशेष ट्रेनें
रविवार को जब भीड़ रेलवे स्टेशनों की ओर बढ़ी तो आपात प्लान की समीक्षा करते हुए रेलवे ने स्टेशन मार्ग पर डायवर्सन लागू कर दिया। हालात संभालने के लिए रेलवे ने लगातार विशेष ट्रेनों का संचालन किया और रात आठ बजे तक 102 विशेष ट्रेनें चलाई गईं। रात लगभग 12 बजे तक लगभग 150 विशेष ट्रेनों के चल जाने की संभावना है।
इ
No comments:
Post a Comment