गढ़ा एवं पनागर पकड़े गए फायर आर्म्स - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Tuesday, February 11, 2025

गढ़ा एवं पनागर पकड़े गए फायर आर्म्स

 प्रथम टुडे जबलपुर :- गढ़ा एवं पनागर थाने में एवं क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए फायर आर्म्स के साथ एक नाबालिक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। शहर में लगातार बढ़ते अपराधों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय द्वारा अपराधियों पर लगाम करने के आदेश दिए गए थे। किसी आदेश के परिपालन में क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेंडे एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा देवेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। जिसमें क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि देवताल के पास दो लड़के संदीप हालत में खड़े हैं जिनके पास अवैध रूप से पिस्तौल है। पुलिस द्वारा घेरा बंदी करने पर  पकड़ा गया तो दो युवकों में से एक युवक जिसकी उम्र 17 वर्ष थी पर दूसरे का नाम मजीद मूसा उम्र 18 वर्ष निवासी सुपर ताल का रहने वाला बताया गया। उनकी तलाशी ली गई तो इनके कमर में एक देसी रिवाल्वर दो कारतूस तथा एक की कमर में देसी कट्टा तथा इसके इनके पास जो पिट्ठू बैग था उसमें 3 देसी कट्टे रखे मिले। पुलिस ने दोनों को विधिवत गिरफ्तार करते हुए 25/27 की कार्यवाही की है।


दूसरी घटना में क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि पनागर थाना अंतर्गत द्वारिका परिसर के पास एक युवक जिसकी उम्र करीब 35 से 40 वर्ष है इसके पास कुछ संदिग्ध वस्तु है। जसपाल पुलिस ने घेराबंदी करके जब युवक को पकड़ा तो उसने अपना नाम पूछने पर जितेंद्र यादव बताया। तथा इसकी तलाशी लेने पर इसने कमर में एक देसी पिस्टल कमर में खोंसे हुई था। पुलिस ने इसके ऊपर भी 25/27 की कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है

No comments:

Post a Comment