नर्मदा दर्शन से लौटते समय युवक पर चाकू से हमला - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Thursday, February 6, 2025

नर्मदा दर्शन से लौटते समय युवक पर चाकू से हमला



प्रथम टुडे जबलपुर (क्राइम
)- घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नर्मदा प्रकोटत्सव पर गौरी घाट से नर्मदा दर्शन करके लौट रही युवक को अज्ञात युवाओं द्वारा चाकू मारने की घटना सामने आई है। ग्वारीघाट थाना प्रभारी ने बताया कि अनुराग मिश्रा जो की किसी फाइनेंस कंपनी में कार्य करता है। नर्मदा जयंती के दिन गौरी घाट में स्थित सिद्ध घाट से दर्शन करके लौट रहा था तभी रास्ते में शराब दिए हुए तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसको रोक कर शराब के लिए कैसे मांगें। जब पैसे देने से मना किया तो युवकों द्वारा के ऊपर चाकू से हमला करके घायल कर दिया गया। पुलिस द्वारा अज्ञात युवकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 119 (1) 118 (1) 351 (3)3/5 के तहत मामला दर्ज का आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी जाएगा बताया गया कि इसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment