*प्रथम
प्रथम टुडेजबलपुर। - नर्मदा प्रकोटत्सव के मौके पर जबलपुर के गौरीघाट एवं आसपास के सभी घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठी हो गई थी। गौरी घाट में तो माता को चुनरी चढ़ाने लेकर अनेक लोग ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे । जहां गौरी घाट से दूसरे तरफ माता को चुनरी चढ़ाई गई। इस मौके पर जनप्रतिनिधि भी मां नर्मदा के दर्शन करने पहुंचे। *लोक निर्माण मंत्री एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष ने किया मां का पूजन अर्चन* - इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ एवं नव नियुक्त महानगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने गौरीघाट पहुंचकर मां नर्मदा की पूजन अर्चन किया एवं दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं से भेंट करके उन्हें नर्मदा प्रकोटत्सव शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment