प्रथमटुडे जबलपुर:-- सेंट एलायसिस रिमझा में नियम विरोध फीस वसूली को लेकर पेरेंट्स ऐसोसिएशन फिर हल्ला बोल, बच्चो का लगातार प्रताड़ित किए जाने के गुस्साए पेरेंट्स एक बार फिर एकत्र होकर स्कूल मैनेजमेंट से मिले और आदेशानुसार फीस लेने व कोर्ट का आदेश आने तक बच्चो को दवाओं न बनाए जाने की बात रखी, पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने कहा यदि अब भी स्कूल अपने अड़ियल रवैया नहीं छोड़ता तो स्कूल के बाहर उग्र आंदोलन किया जाएगा। आज मुख्य रूप से सेंट एलायसिस रिमझा, पेरेंट्स एसोसिएशन के सदस्य नीलेश साहू, सतेन्द्र पटेल, जितेंद्र सेनी, सर्वेश यादव, रूपेन्द पांडे, विपुल सिंह सैकड़ों की संख्या में पेरेंट्स उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment