प्रयागराज जाने वालों को जाम के चलते पनागर हाईवे पर रोका - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Monday, February 10, 2025

प्रयागराज जाने वालों को जाम के चलते पनागर हाईवे पर रोका




प्रथम टुडे जबलपुर  :
---   प्रयागराज महाकुंभ  में जाने वाले लोगों को पहले खबर आ रही थी कि रीवा फिर कटनी और अब पनागर हाईवे पर रोक लिया गया है। पनागर हाईवे में करीब 5 किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गई है लोगों को यहां से वापस भी किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां पर तैनात पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनको ऊपर से आदेश हुए हैं कि आगे चाकघाट बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतारे गई हैं। इसी के साथ उन्होंने बताया कि उनको ऊपर से आदेश हुए हैं कि प्रयागराज जाने वाले वाहनों को यहीं पर आगामी आदेश तक के लिए रोक दिया जाए, इसके बाद पुलिस द्वारा पनागर हाईवे पर बैरिकेड लगाकर वाहनों को रोक दिया गया है। जिससे वाहनों की करीब 5 किलोमीटर लंबी कतार लगी हुई है।

No comments:

Post a Comment