पनागर के बंधी गांव मे अज्ञात बदमाशों ने बुजुर्ग पर चलाईं ग़ोली पटके बम* - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Sunday, February 2, 2025

पनागर के बंधी गांव मे अज्ञात बदमाशों ने बुजुर्ग पर चलाईं ग़ोली पटके बम*

 *


जांच में जुटी पुलिस

-प्रथम टुडे जबलपुर ;--पनागर थानांतर्गत बंधी गाँव मे 30 की मध्यरात्रि बुजुर्ग किसान गोविंद यादव के ऊपर अज्ञात बदमाशो ने फायर करते हुए खेत मे बने घर मे बमबाजी कर मौके से फरार हो गए।वही ग़ोली स्कूटी में लगी जिससे गोविंद यादव बाल बाल बच गए।वही गोविंद यादव ने पुलिस को संबंधित घटना की सूचना दी जहा मौके पर जाकर पुलिस ने निरीक्षण किया हालांकि पुलिस का कहना है की मौके से ग़ोली के खोका बरामद नही हुआ है जिससे मामला संदिग्ध नजर आ रहा है जांच पूरी होने पर दर्ज किया जाएगा फिलहाल मामला जांच में लिया गया है।वही जले हुए बारूद के अवशेष पाए गए है।जहा स्कूटी को कब्जे में लेकर एफएसएल भोपाल भेजा गया है।जहा गोविंद यादव की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है।

No comments:

Post a Comment