अखिलेश यादव ने कहा
प्रयागराज महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव ने एक न्यूज़ चैनल पर अपनी बात रखते हुए कहा कि महाकुंभ में किसी प्रकार के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रयागराज कुंभ को लेकर योगी सरकार ने यहां तक की खुद स्वयं मुख्यमंत्री ने कहा था कि यहां पर आने वालों को किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं होगी। और इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा था कि यह एक मैनेजमेंट के लिए रिसर्च का विषय भी होगा आने वाले 40 करोड लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी और पूरा महाकुंभ व्यवस्थित होगा। इसके साथ उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी इस मैनेजमेंट की पूरी तरह से पोल खुल गई है। हर तरफ जाम में लोग फंसे हैं और उन्होंने आगे बढ़ते हुए कहा कि 29 तारीख को हुए शाही जो महाकुंभ में घटना घटी थी उसमें कितने लोग की मृत्यु हुई उसका आंकड़ा अभी तक नहीं दे पाए हैं।योगी आदित्यनाथ ने पलटवार करते हुए कहा है कि जो लोग केवल इस कुंभ में राजनीति देख रहे हैं उनका हर तरफ कमी दिख रही है। यह वही लोग हैं जो वीआईपी कल्चर को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे थे। इतने बड़े समागम को देखकर निश्चित ही विपक्ष बौखला रहा है और अनर्गल आरोप लगाने से बाज नहीं आ रहा है, जिससे उनकी पुरानी आदत जो सनातन विरोधी रही है वह उजागर हो रही है।
No comments:
Post a Comment