*दो शातिर अपराधियों से फायर आर्म्स जप्त किए* - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Sunday, February 9, 2025

*दो शातिर अपराधियों से फायर आर्म्स जप्त किए*

 -       



 *पनागर तथा पाटन थाने एवं क्राइम ब्रांच  की संयुक्त कार्रवाई*।                  

 प्रथम टुडे जबलपुर। पाटन थाना  , पानागर थाना एवं क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो शातिर  अपराधियों से फायर आर्म्स जप्त किए हैं।                     शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए थे।         किसी के परिपालन में क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पनागर थाना अंतर्गत शुभम पटेल जिसकी उम्र करीब 25 से 30 वर्ष की होगी यह व्यक्ति तलैया टोला ग्राम टिकरी के पास अपने पास पिस्टल एवं कारतूस रखकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं पनागर थाने की टीम द्वारा बताए हुए स्थान पर गहरा बंदी करके युवक को पकड़ा गया तो उसने अपनी कमर में एक देसी कट्टा 315 बोर का रखे हुए मिला। पुलिस ने शुभम पटेल के पास से खट्टा एवं एक कारतूस को कब्जे में लेते हुए धारा 25, 27 एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।         दूसरी घटना में क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि पाटन में कलारी के बाजू में चाय नाश्ते की दुकान का मालिक मनीष पटेल अपने पेट की जेब में एक पिस्तौल लेकर अपने मां के खेत की तरफ जा रहा है। सूचना पर पुलिस द्वारा नरसिंह दास पटेल की खेत की मेल पर नहर के पास एक युवक को पकड़ कर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम मनीष पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम नुनसर बताया तलाशी लेने पर उसने अपनी जींस में एक पिस्टल जिसकी मैगजीन में एक कारतूस भी लोड था। पुलिस में मनीष को धारा 25, 27 के तहत गिरफ्तार कार्यवाही की है।

No comments:

Post a Comment