प्रथम टुडे जबलपुर ;--- कटंगी निवासी मोहम्मद आरिफ में आज एक पत्रकार भारत में बताया की उनकी जमीन कटंगी में स्थित है। वह लेकिन यहीं पर एक साहू परिवार द्वारा उनकी जमीन पर कब्जा करने के लिए आए दिन विवाद किया जा रहा है। आरिफ ने कहा कि साहू परिवार के पूरनलाल साहू, नरेंद्र साहू एवं बेनी प्रसाद साहू द्वारा उनकी जमीन पर कब्जा किया गया है। उनके द्वारा पटवारी आर आई के माध्यम से सीमांकन भी करवाने कोशिश की गई । लेकिन इन लोगों द्वारा पुलिस की मौजूदगी में दबाव बनाकर दोनों अधिकारियों को जमीन से भगा दिया गया जिसकी वीडियो भी हम लोगों द्वारा बनाई गई है। उनके द्वारा आए दिन धमकी दी जा रही है हम लोगों को डर है कि कभी पाटन जैसी घटना हम लोगों के साथ भी ना घाट जाए। आरिफ ने यह भी बताया कि यही नहीं हम लोगों द्वारा जनसुनवाई में भी लगातार कलेक्टर और सपा को शिकायत की गई है लेकिन अभी तक इसी प्रकार की कोई कार्यवाही इन लोगों के ऊपर नहीं की गई है। आरिफ ने बताया कि इन लोगों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है जिसके कारण यह खुलेआम जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।
*टीमरी हत्याकांड के आरोपी के रिश्तेदार हैं* - आरिफ के द्वारा बताया गया कि यह साहू परिवार भी इसलिए दबंगई के उतारू है क्योंकि यह पाटन थाना अंतर्गत हुई ब्राह्मण परिवार के हत्या में शामिल साहू परिवार के रिश्तेदार है।
*कर लूंगा आत्महत्या*- आरिफ नहीं अभी कहा कि अगर इन दबंगों के ऊपर कारवाई नहीं हुई तो वह निश्चित ही आत्महत्या कर लेंगे जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
No comments:
Post a Comment