बाल संप्रेक्षण गृह से आठ बालकों में से एक को पकड़ा* - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Friday, February 7, 2025

बाल संप्रेक्षण गृह से आठ बालकों में से एक को पकड़ा*



प्रथम टुडे जबलपुर:--   बाल संप्रेक्षण ग्रह से भागने के बाद एक बालक ने 5 जनवरी को  थाना तिलवारा में मेडिकल स्टोर्स के संचालक के घर चोरी करके फरार हो गया था। जिसकी रिपोर्ट तिलवारा थाने में मेडिकल संचालक में करवाई थी। दिनेश यादव नामक व्यक्ति जो वसंत विहार कॉलोनी में निवास करते हैं इन्होंने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह सुबह को 11 बजे के करीब अपनी मेडिकल स्टोर्स की दुकान में चले गए थे तथा पत्नी भी ऑफिस चली गई थी। इसी दौरान उनके घर का किसी ने ताला तोड़कर अलमारी में रखें  दो हजार रुपए नगद और रेडमी का मोबाइल जिसकी कीमत 28 हजार रुपए है, किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया था। इसके बाद पुलिस में सीसीटीवी की मदद से जब पता किया तो यह वही लड़का निकला जो पिछले दिनों बाल संप्रेक्षण भागा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की मदद से बालक को विधिवत गिरफ्तार किया है।

No comments:

Post a Comment