आन लाइन गेम में हारने के बाद बैंक मैं लूट की कोशिश - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Tuesday, February 4, 2025

आन लाइन गेम में हारने के बाद बैंक मैं लूट की कोशिश

 


प्रथम टुडे M . P :
--  राजधानी भोपाल में सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पिपलानी इलाके का एक युवक ऑनलाइन गेम के चक्कर में 2 लाख रुपए हार गया. इसके बाद उसने बैंक लूटने का प्लान बना लिया. फिर बैंक लूटने पहुंच गया. उसने बैंक में घूसते ही बैंककर्मियों के आंखों पर मिर्ची स्प्रे डालना शुरू कर दिया. जिसके बाद बैंककर्मियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की. लेकिन लुटेरा भाग निकला. घटना की जानकारी होने के कुछ देर बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया.

No comments:

Post a Comment