लुटेरी दुल्हन ने सुबह की सगाई दोपहर को शादी और शाम को जेवर लेकर भागी - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Thursday, February 6, 2025

लुटेरी दुल्हन ने सुबह की सगाई दोपहर को शादी और शाम को जेवर लेकर भागी


सुबह सगाई, दोपहर में शादी, शाम को जेवर लेकर भागी दुल्हन, दूल्हे ने ऑटो से किया पीछा 

पीड़ित परिवार ने बिचौलिए और दुल्हन के जीजा को पुलिस गिरफ्तार  पूछताछ शुरू कर दी है।


प्रथम टुडे आगरा
:--
  एत्मादउद्दौला इलाके में बुधवार की सुबह एक युवक का मंदिर में रिश्ता तय हुआ दोपहर में दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए। इसके बाद शाम को परिजनों को विदा करने के बहाने दुल्हन जेवर लेकर फरार हो गई। दूल्हे के परिजनों ने पीछा करके शादी कराने वाले युवक और दुल्हन के जीजा को पकड़ लिया। दोनों को एत्मादउद्दौला पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस दुल्हन की तलाश कर रही है।


सीता नगर निवासी सनी ने बताया कि मैं डेकोरेशन का काम करता हूं 15 दिन पहले मोहल्ले में रहने वाले मोनू उर्फ राजेंद्र ने उसकी शादी के लिए फिरोजाबाद के एक युवक से बात कराई. युवक ने बताया कि कानपुर की युवती से रिश्ता तय करा देगा। लड़की का परिवार गरीब है, उसके लिए 35 हजार रुपये खर्च करने होंगे. इस पर मैं और मेरे परिजन तैयार हो गए।


लड़की देखने के कुछ देर बाद ही शादी दुल्हे सनी ने बताया कि बिचौलिए ने लड़की देखने के लिए बुधवार का दिन तय किया ,मैं और मेरा परिवार रामबाग स्थित एक मंदिर में पहुंचे। युवती के साथ बिचौलिए सहित उसकी बहन और जीजा मनोज आए, लड़की पसंद आने पर उसे सोने की अंगूठी पहना दी इसके बाद पंडित को बुलाकर सात फेरे भी ले लिए.


शाम को परिवार के लोग घर आ गए दुल्हन की बहन ने घर जाने के लिए एक ऑटो बुलाया। इस बीच दुल्हन अपनी बहन को विदा करने के बहाने उसी ऑटो में बैठकर निकल गई. शक होने पर सनी समेत परिवार के लोग दूसरे ऑटो से पीछा करने लगे । रास्ते में ऑटो को रुकवा लिया बिचौलिए और दुल्हन के जीजा मनोज को पकड़ लिया. जबकि दुल्हन और उसकी बहन भाग गए।


*पुलिस कर रही दुल्हन की तलाश* सनी ने आरोप लगाया कि बिचौलिया मोनू शादी कराने के लिए 35 हजार रुपये ले चुका है। दुल्हन को भी सोने की 2 अंगूठी और मंगलसूत्र पहनाए, मनोज और मोनू को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। एत्मादउद्दौला थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि पकड़े गए। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है दुल्हन और उसकी बहन की तलाश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment