प्रथम टुडे जबलपुर :-- पिछले दिनों पाटन थाना अंतर्गत टीमरी में पूरे नरसंहार का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। आज प्रदेश के अन्य जिलों से आए बड़ी संख्या में विप्र समाज के लोगों द्वारा जनता घर में प्रदर्शन किया गया।
हत्यारों को फांसी की मांग*- आज विप्र जनों के साथ मृतक गुंजन पाठक और चंदन पाठक की पत्नी अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुई थी। मृतकों की पत्नियों द्वारा मांग की गई है की मुकदमा भी फास्ट ट्रैक में चलाया जाए। विप्र समाज के सैकड़ो की संख्या में आए लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कलेक्टर से मांग की है हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए एवं हत्यारों के घरों पर बुलडोजर चलवाया जाए। इसके साथ उन्होंने मांग रखी है मृतक के परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए और सुरक्षा भी प्रदान की जाए, साथ ही इसमें जितने भी राजनीतिक लोगों ने इनका सहयोग किया है। उनके ऊपर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
No comments:
Post a Comment