विधानसभा के अंदर अब अगर पान गुटखा खाकर थूका तो 1 हजार रुपए का जुर्माना: उत्तर प्रदेश - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Tuesday, March 11, 2025

विधानसभा के अंदर अब अगर पान गुटखा खाकर थूका तो 1 हजार रुपए का जुर्माना: उत्तर प्रदेश

  


                              

प्रथम टुडे UP:--  लखनऊ: बजट सत्र के दौरान उत्‍तर प्रदेश विधानसभा परिसर के अंदर पान-मसाला थूकने के मामले ने तूल पकड़ लिया था। स्‍पीकर सतीश महाना खुद अब इस पर नजर रख रहे हैं। महाना ने परिसर के भीतर पान-मसाला खाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही थूकने वालों पर जुर्माना लगाने की घोषणा की है। उन्‍होंने कहा कि जो विधायक या कर्मचारी पान मसाला चबाते हुए मिलेगा, उसके ऊपर 1 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। स्‍पीकर ने चेतावनी दी कि अगर दूसरी बार भी कोई ऐसा करता पाया जाएगा तो उसे सबके सामने शर्मिंदा किया जाएगा।

इंडियन एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, विधानसभा का सिक्‍योरिटी रूम पान मसाला खाकर थूकने वालों पर नजर रखेगा। स्‍पीकर परिसर में कुछ और सीसीटीवी कैमरे लगवाने पर विचार कर रहे हैं ताकि कोनों और दरवाजों के पीछे भी नजर रखा जा सके। सुरक्षा कारणों से पहले जो डस्‍टबिन हटवा दिए गए थे, उन्‍हें वापस रखा जा सकता है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि इन डस्‍टबिन का इस्‍तेमाल पान मसाला थूकने के लिए किया जा सकता है।

'पान मसाले के दाग साफ करना सबसे मुश्किल

नाम ना जाहिर करने की शर्त पर विधानसभा के एक सफाई कर्मचारी ने बताया कि पान मसाले के दाग को हटाना काफी मुश्किल काम होता है। इसके लिए उन्‍हें एक केमिकल तैयार करता है जो दाग साफ करता है। ये केमिकल दाग तो साफ करता ही है, सारे कीटाणुओं को भी मार देता है। विधानसभा के मुख्‍य हॉल में कॉर्पेट लगा हुआ है। मशीन से कॉर्पेट पर गिरे पान मसाले के दाग को घिसना पड़ता है। हर दाग को पूरी तरह हटाने के लिए कम से कम तीन बार ऐसा करना पड़ता है।

सुबह साढ़े सात तक आ जाते हैं सफाई कर्मचारी

विधानसभा में जब सत्र नहीं चलता होता है, तब सफाई प्रक्रिया लगातार जारी रहती है। जब सत्र चलता है तब सफाई कर्मचारी सुबह सात से साढ़े सात के बीच आ जाते हैं। करीब चार घंटे बाद विधायकों का आना शुरू होता है। इसके पहले कर्मचारी सफाई प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं।

सत्र चलने से पहले रात तक हो जाती है सफाई

व्‍यवस्‍था अधिकारी दीपक मिश्रा ने बताया कि विधानसभा हॉल में आठ वॉशरूम हैं। सत्र चलने से पहले रात तक सभी विधायकों के बेंच और डेस्‍क की साफ सफाई हो जाती है। सुबह एक बार फिर से सफाई की जाती है। जब सत्र नहीं चलता होता है, तब भी विधानसभा परिसर की सफाई चलती रहती है। इंडियन एक्‍सप्रेस से बातचीत में स्‍पीकर सतीश महाना ने कहा कि विधानसभा को साफ सुथरा रखना हम सबकी जिम्‍मेदारी है।


*2017 में सीएम योगी ने 500 रुपये लगाया था जुर्माना*

आपको बता दें कि 2017 में पहली बार मुख्‍यमंत्री बनने पर योगी आदित्‍यनाथ ने साफ सफाई को लेकर कड़ा रुख अपनाया था। उन्‍होंने सरकारी दफ्तरों में पान मसाला खाकर थूकने वालों पर 500 रुपये जुर्माना लगाने का ऐलान किया था। योगी की घोषणा के बाद सभी सरकारी दफ्तरों में सीसीटीवी कैमरों की संख्‍या बढ़ा दी गई थी।


स्‍पीकर ने खुद खड़े होकर करवाई थी सफाई

आपको बता दें कि बीते दिनों सत्र चलने के दौरान स्‍पीकर सतीश महाना ने कॉर्पेट पर पान मसाला खाकर थूकने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। महाना ने कहा था कि जिस सदस्‍य ने ऐसा काम किया है वह खुद उनके केबिन में आकर अपनी गलती मान लें। उन्‍होंने सीसीटीवी फुटेज में उस विधायक का चेहरा पहचान लिया है पर वह सबके सामने उनका नाम नहीं लेना चाहते हैं। इसके बाद स्‍पीकर ने खुद खड़े होकर पान मसाले की सफाई करवाई थी।

No comments:

Post a Comment