नव वर्ष के आगमन पर 14 मार्च को भव्य कीर्तन समागम होगा - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Wednesday, March 12, 2025

नव वर्ष के आगमन पर 14 मार्च को भव्य कीर्तन समागम होगा

 


 प्रथम टुडे जबलपुर :-- 
नानक शाही संवत 557के अनुसार नव वर्ष के आगमन पर चैत्र मास के पवित्र गुरुनानक दरबार में 13 एवं 14 मार्च को भव्य कीर्तन समागम एवं गुरु का आयोजन किया जाएगा। रागी जत्था बीबी सिमरन कौर, लोनी पंजाब, भाई बलजीत सिंह गुरु एवं वाणी मीमांसक आदि विद्वतजन विद्वान रहेंगे। प्रधानसाहब राजिंदर सिंह छाबड़ा एवं प्रबंधक समिति ने साध संगत से सहयोग एवं उपस्थिति की अपील की है। 

          13 मार्च का कार्यक्रम रात्रि 7.30 बजे से 10.15 बजे तक एवं 14 मार्च का समारोह प्रातः 7.30 बजे से प्रातः 10 बजे तक

No comments:

Post a Comment