प्रथम टुडे MP:-- भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में होली पर रंग लगाने के विवाद में पिकअप चालक ने युवक शैलेंद्र को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. सीसी टीवी फुटेज में दिखा कि ड्राइवर ने युवक को 200 मीटर तक घसीटा. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और हत्या या 'हिट एंड रन' की जांच कर रही है
भोपाल में होली की शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां रंग लगाने के विवाद के बाद एक युवक की पिकअप ट्रक से कुचलकर मौत हो गई. यह घटना अशोका गार्डन इलाके में हुई, जहां होली खेल रहे युवकों और पिकअप चालक के बीच कहासुनी हुई थी. पुलिस इस मामले को 'हिट एंड रन' या 'हत्या' के रूप में जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, होली की शाम अशोका गार्डन क्षेत्र में कुछ युवक होली खेल रहे थे. इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक पिकअप ट्रक के ड्राइवर पर युवकों ने रंग डाल दिया. इस पर ड्राइवर को गुस्सा आ गया और उसने युवकों से बहस शुरू कर दी. हालांकि, स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवा दिया. इसके बाद ड्राइवर मौके से चला गया.
कुछ देर बाद वापस आकर शैलेंद्र पर चढ़ाई गाड़ी
लेकिन कुछ देर बाद ही पिकअप चालक वापस लौटा और तेजी से उसी और गाड़ी दौड़ा दी, जहां पहले विवाद हुआ था. युवक शैलेंद्र और उसके दोस्त सड़क किनारे खड़े थे. तेज रफ्तार पिकअप को आता देख कुछ युवक तो समय रहते हट गए, लेकिन शैलेंद्र गाड़ी के नीचे आ गया. आरोप है कि ड्राइवर ने जानबूझकर शैलेंद्र को टक्कर मारी और करीब 200 मीटर तक उसे घसीटता ले गया.
सीसी टीवी फुटेज आया सामने
इस घटना का एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पिकअप के अगले हिस्से के नीचे शैलेंद्र फंसा हुआ है. कुछ दूरी तक घसीटने के बाद शैलेंद्र एक स्पीड ब्रेकर पर गिर पड़ा, जिससे उसका शरीर गाड़ी के नीचे से बाहर आ गया. इसके बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया. घायल शैलेंद्र को उसके दोस्तों ने तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई
हत्या या 'हिट एंड रन'? पुलिस कर रही जांच
इस घटना के बाद अशोका गार्डन पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह केवल एक 'हिट एंड रन' का मामला है या फिर सोची-समझी हत्या. पुलिस CCTV फुटेज की जांच कर रही है और आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है. वहीं, मृतक शैलेंद्र के परिवार ने आरोप लगाया कि यह सुनियोजित हत्या थी और पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करें.
No comments:
Post a Comment