प्रथम टुडे जबलपुर :-- होली खेलने के बाद मेडिकल के छात्र अपने दोस्तों के साथ लमहेटा घाट स्थित घुबरा जलप्रपात में नहाने गए थे. दौरान पैर फिसल जाने से और उनके शव ढूंढने के लिए होमगार्ड एवं एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया था. आज तीन दिन बाद निखिल का शव घुबरा से 500 मीटर दूर एसडीआरएफ की टीम द्वारा निकाल लिया गया.
No comments:
Post a Comment