सुबह-सुबह त्रिपुरी चौक में सड़क हादसे में 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Monday, March 31, 2025

सुबह-सुबह त्रिपुरी चौक में सड़क हादसे में 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत

 


Update[31/3, 13:27] Anurag Dixit: pratham todat

 प्रथम टुडे जबलपुर :-- आज सुबह-सुबह त्रिपुरी चौक में गढ़ा थाने के नजदीक 55 वर्षीय व्यक्ति जब सुबह-सुबह पैदल टहलने जा रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया । प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार एक सफेद रंग की कार नें पीछे से टक्कर मारी जिससे सर में गंभीर चोट आने से व्यक्ति की मौत हो गई । आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक का नाम कमल प्रजापति है जो मटके बेचने का काम करता है वह जब सुबह-सुबह टहलने निकला था तभी यह हादसा हो गया, पुलिस में मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है जिसमें सीसीटीवी फुटेज की माध्यम से वहांन को तलाशा जा रहा है


No comments:

Post a Comment