57 वर्षीय वृद्ध की हत्या करने वाला उसका नाती ही निकला - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Saturday, March 8, 2025

57 वर्षीय वृद्ध की हत्या करने वाला उसका नाती ही निकला



 प्रथम टुडे जबलपुर ;--- सिहोरा थाना अंतर्गत ग्राम पोंड़ा रहने वाली बुट्टन बाई कोल 57 वर्षीय वृद्ध का शव रक्त रंजित हालत में उसके घर में पाया गया था। पुलिस ने हत्या का बबल कैसे करते हुए प्यार की तलाश शुरू कर दी थी। इस आंधी आंधी हत्याकांड को सुलझाने के लिए पुलिस ने अपने मुखबिर और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी थी।                         

 जिसमें पुलिस को ज्ञात हुआ की हत्या वाले दिन मृतका नाती उसके घर आया हुआ था, पुलिस को यह भी पता चला कि इसका नाती जो बुट्टन बाई भाई का भतीज नाती था।   क्योंकि मृतका इसके पिता की बुआ थी। जिसके कारण हत्यारा मृतका के अपनी बुआ दादी के घर अक्सर आता रहता था।                   

 पुलिस ने जब संतोष कोल को साक्ष्य के आधार पर पड़ा और पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।                    

 संतोष ने बताया कि वह अपनी बुआ दादी से मिलने मोटरसाइकिल से मझौली से पौंड़ी गया हुआ था जहां उसने शराब पी और अपनी बुआ दादी के घर पहुंचा। बुआ दादी के घर पहुंचने पर उसने अपनी दादी से पैसों की मांग की बुआ दादी के मना करने पर उसने उनका गला दबाकर और हंसीया से उनके गले पर वार करके उनकी हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद उसने बुआ दादी के ब्लाउज से 12 सौ रुपए नगद निकाल लिए थे, जिसमें उसने शराब पी और गाड़ी में पेट्रोल डलवाया था। पुलिस ने संतोष को गिरफ्तार करते हुए उसके ऊपर हत्या का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment