6 हजार का इनामी बदमाश चाकू सहित गिरफ्तार - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Sunday, March 9, 2025

6 हजार का इनामी बदमाश चाकू सहित गिरफ्तार

 


  प्रथम टुडे जबलपुर ;-- हनुमानताल थाना अंतर्गत कल प्रेम सागर क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली थी। एक निगरानी सुदा बदमाश जिसके ऊपर घमापुर थाना एवं हनुमान ताल थाने में अपराध पंजीबद्ध है।वह अपराध को करने की नीयत से प्रेम सागर क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना मिलते ही हनुमान ताल थाने की टीम द्वारा घेराबंदी करके युवक को पकड़ा तो उसके पास से एक चाकू जप्त हुआ।                           

थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि उनको कल रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक संदिग्ध हालत में प्रेम सागर क्षेत्र में घूम रहा है। पुलिस द्वारा जब युवक को घेरकर पकड़ कर तलाशी ली गई, तो युवक के पास से एक चाकू जप्त किया गया। 

युवक का नाम प्रकाश अग्रवाल उर्फ चपटा जिसके ऊपर पुलिस अधीक्षक द्वारा 5 हजार का इशारा घोषित किया है। थाना प्रभारी के अनुसार प्रकाश चपटा के ऊपर हनुमान ताल थाने में चाकू बाजी का प्रकरण दर्ज था और वह उसमें कई दिनों से  फरार था। प्रकाश चपटा के ऊपर धामपुर थाने में मारपीट सहित अवैध शराब की तस्करी के मामले की दर्ज है।

No comments:

Post a Comment