घमापुर थाना क्षेत्र स्थित रामलीला मैदान के पास युवक की चाकू मार कर हत्या - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Friday, March 14, 2025

घमापुर थाना क्षेत्र स्थित रामलीला मैदान के पास युवक की चाकू मार कर हत्या


 प्रथम टुडे जबलपुर :-- घमापुर थाना क्षेत्र मे आज दोपहर को जब लोग होली मनाने में मग्न थे उसी समय रामलीला मैदान  पास रामगोपाल कुशवाहा जब अपने परिवार के साथ होली खेल रहा था और मैदान में पानी भर गया था, तो वह उसको बाहर कर रहा था। इस समय कुछ लड़के गाड़ियों में निकले जिनसे रामगोपाल को विवाद हो गया। विवाद होते ही लड़कों द्वारा रामगोपाल को घेर कर मारपीट की गई और इस समय उन्हीं लड़कों में से किसी लड़के ने चाकू निकालकर रामगोपाल को चाकू मार दी थी। चाकू लगते ही जैसे ही राम गोपाल ने चिल्लाना शुरू किया तो लड़के उसको घायल अवस्था में छोड़कर भाग खड़े हुए, भोले राम लड़कों के भक्ति घायल रामगोपाल को उसके परिवार के लोग थाने  ले गए जहां से उसे तुरंत मेडिकल जाने को कहा गया लेकिन इस समय रामगोपाल की मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है पुलिस का कहना है कि जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment