प्रथम टुडे जबलपुर :- - कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने आज एक पत्रकार वार्ता में हनुमान तलवार की पार्षद कविता रैकवार को लेकर बड़े आरोप लगाए।
सौरभ नाटी शर्मा द्वारा कहा गया कि 2022 में नगर निगम चुनाव संपन्न हुए थे, हनुमानताल वार्ड से भाजपा प्रत्याशी के रूप में कविता रैकवार ने चुनाव लड़ा था। कांग्रेस का कहना है कि वर्तमान की वार्ड पार्षद ने जाति प्रमाण पत्र जो प्रस्तुत किया गया है। उसके लिए स्कूल का दाखिला कॉलेज रजिस्टर में जो जाती लिखी है उसमें फर्जी तरीके से ओवरराइटिंग करते हुए सील लगाई गई है। इस चीज को लेकर चुनाव के कुछ दिन बाद ही कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई थी।कांग्रेस ने आरोप लगाया कि वार्ड पार्षद ने नियमों की अनदेखी करते हुए और चुनाव में पूरी तरह से फर्जी तरीके से अपना नामांकन दाखिल करते हुए चुनाव जीत और पार्षद बन गई। सिलसिलेवार तरीके से अपनी बात को रखते हुए कांग्रेस ने कहा कि इसके लिए जांच के आदेश भी हुए थे। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी अधारताल ने जांच की थी और उनके पास जो दाखिला खारिज रजिस्टर की प्रतिलिपि है उसमें कविता रैकवार की जाती गोंद्रे अंकित है। जबकि जबकि कविता रैकवार के द्वारा जो दाखिला खारिज के रजिस्टर की प्रतिलिपि प्रस्तुत की गई है उसमें पूरी तरीके से कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा है कि छल पूर्वक ओवर राइटिंग करते हुऐ, जाति प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि प्रस्तुत की गई है। इस मामले में कविता रैकवार का भी पक्ष जानने के लिए लगातार फोन किया तो फोन नहीं लगा। अब देखना है भाजपा इस बारे में क्या जवाब देती है और कांग्रेस की कितनी बात सही है और कितनी गलत इसको कैसे साबित करती है।
No comments:
Post a Comment