ट्रक में हवा भरते समय टायर फटने से एक वयक्ति की मौत - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Tuesday, March 11, 2025

ट्रक में हवा भरते समय टायर फटने से एक वयक्ति की मौत

 


  प्रथम टुडे जबलपुर :--    आज सुबह तिलवारा घाट स्थित एक हवा पंचर की दुकान ट्रक में  हवा डाल रहे व्यक्ति की मौत हो गई है.     बताया जाता है 40 वर्षीय व्यक्ति जिसका नाम व्यास पटेल था । उसके द्वारा एक ट्रक में हवा डाली जा रही थी तभी तक का टायर फट गया और इसमें इसकी मृत्यग  हो गई ।                                           दुकान के आसपास प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि व्यास की दुकान करीब 20 साल पुरानी है और यह बिहार का रहने वाला है । लोगों का कहना है ट्रक में हवा भारते ही अचानक टायर फटा और व्यास पटेल काफी दूर जाकर गिरा जिससे सर जमीन से टकराने से उसकी मौत हो गई ।  वही इस पूरे मामले में तिलवारा थाने से जानकारी मिली है कि व्यास पटेल का शव पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया गया है.

No comments:

Post a Comment